मोतिहारी, अक्टूबर 7 -- पताही, निज संवाददाता। नेपाल अधिग्रहण क्षेत्र सहित जिले में हुई अत्यधिक वर्षा के कारण रविवार को लालबकेया व बागमती नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया। नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण बांधो में महमदपुर, खोरिपाकड़, देवापुर आदि स्थानों पर रिसाव शुरू हो गया। जिसकी जानकारी मिलते हीं क्षेत्र के लोगो में भय व्याप्त हो गया। लोग रतजग्गा करते रहे। सूचना पाकर पताही सीओ नाज़नी अकरम व पचपकड़ी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी सदलबल पहुंचे और संवेदक से सम्पर्क कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिसके बाद संवेदको द्वारा जेनरेटर की व्यवस्था कर रात भर रिसाव की मरम्मत की गई। काफ़ी मशक्कत के बाद रिसाव बन्द हो पाया। तब जाकर क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। सोमवार की दोपहर से जलस्तर में थोड़ी गिरावट भी शुरू हो गई। पताही सीओ नाज़नी अकरम ने बताया कि ...