बांका, जुलाई 30 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता अमरपुर थाना के खरदौरी गांव के समीप मंगलवार को बड़ी बांध में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक खरदौरी गांव निवासी निकेश शर्मा का पुत्र केशव कुमार(16) था। ग्रामीणों ने किशोर के शव को बांध से निकाला। इस हृदयविदारक घटना से पूरा गांव गमगीन है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार केशव कुमार मंगलवार को खेत में काम कर रहे मजदूरों को खाना पहुंचाने बड़ी बांध के दूसरी ओर खेत में जा रहा था। बांध के दूसरी ओर जाने के क्रम में अचानक वह फिसल गया तथा बांध में बने गड्ढे में डूबने लगा। उसे डूबता देख खेतों में धान रोपाई कर रही महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर अन्य मजदूर एवं ग्रामीण वहां पहुंचे तथा बांध में घुस कर उसकी खोज शुरू कर दी। काफी मशक्कत के बाद उसे पानी से निकाला गया तथा उसे इलाज के लिए ...