भागलपुर, अक्टूबर 4 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में मंगलवार की देर शाम बांध में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बुधवार की सुबह शव बांध में पानी में उपलाता देखा गया। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बंशीपुर पंचायत के कुमारसाही गांव निवासी 45 वर्षीय व्यास यादव के रूप में हुई है। बांध में शव सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोग जुट गए। सूचना पर कहलगांव थाना की पुलिस पहुंचकर कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कयास लगाया जा रहा है कि व्यास यादव स्नान करने के क्रम में सीढ़ी से फिसलकर गहरे पानी में जाने से डूबकर मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह प्रतिदिन नवरात्रि में दंडवत करते हुए औरंगाबाद दुर्गा मंदिर तक जाते थे। उसके बाद स्नान करने के लिए इसी बांध में आते थे। मंगलवार की संध्...