कटिहार, जुलाई 19 -- कटिहार, एक संवाददाता। जिला मत्स्य पदाधिकारी सनत कुमार सिंह के द्वारा जलकर का बांध बनाने सुरक्षा देने की मांग रौतारा थाना अध्यक्ष से की है। जिला मत्स्य प्राधिकारी ने रौतारा थानाध्यक्ष को दिए आवदेन में बताया कि कोढ़ा प्रखंड के पदनमा मत्स्य जलकर पट्टेदार जितेंद्र महाल्दार द्वारा आवेदन दिया गया है कि उसे जलकर का बांध बनाने में कुछ लोगों के द्वारा रुकावट डाला जा रहा है। आरोपी के द्वारा मारपीट की गई है। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बांध बनाने में सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग रौतारा थाना अध्यक्ष की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...