मधुबनी, सितम्बर 17 -- बाबूबरही। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से कमला बलान पूर्वी व पश्चिम बांधों पर निर्माणाधीन सड़क पर जगह-जगह रेन कट बनने से स्थिति भयावह हो गई है। पश्चिमी बांध पर भटगामा से लोचन चौक तक सड़क किनारे बड़े पैमाने पर मैटेरियल बारिश के पानी में जमींदोज हो गया है। जबकि, पूर्वी बांध पर मुरहदी मुशहरी से लेकर पिरही ढलान के बीच हर सौ मीटर पर रेन कट के गहरे निशान देखे जा सकते हैं। इससे बांध किनारे रहने वाले लोगों में जानमाल की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल व्याप्त है। फिलहाल, बरसात के मौसम में बांध की बिगड़ती स्थिति से बांध किनारे बसे लोगों में दहशत इस बात से है कि यदि तत्काल स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो बड़ी त्रासदी से इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोग मिट्टी की जगह बालू से बांध निर्माण होने का कारण मानते है। पूर्व उपप्रमुख विष्णु कु...