कटिहार, जुलाई 22 -- मनसाही,एक संवाददाता गंगा कोसी के जलस्तर में वृद्धि के कारण मनसाही में बांध के अंदर सैकड़ो एकड़ भूमि पर लगे किसानों की फसल बाढ़ पानी में डूब कर बर्बाद हो गया। अंचल क्षेत्र के जिन गांव में किसानों की फसल बर्बाद हुआ है उनमें चितोरिया गांव और साहेबनगर गांव शामिल है। जिन फसलों को नुकसान पहुंचा है उनमें परवल, मक्का, मिर्च, कद्दू, करेला, घेरा, आदि शामिल है। पीड़ित किसान अंसारुल, मो कौसर, इस्माइल, आजाद अली, अब्दुल हन्नान, अब्दुल मन्नान, सादिक अली, इस्माइल मास्टर, उस्मान आदि ने बताया कि अचानक गंगा कोसी नदी के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि के कारण हम किसानों को अपनी फसल समेटने का मौका ही नहीं मिला और हमारी कद्दू, परवल, भिंडी, मिर्च, करेला, घेरा व मक्के की तैयार फसल पूरी तरह डूब कर बर्बाद हो गई। वहीं धान की फसल जिसकी अभी रोपाई ही हुई...