चित्रकूट, नवम्बर 8 -- रामनगर। ब्लाक क्षेत्र के बांधी गांव में आरआरसी सेंटर का निर्माण हो चुका है, लेकिन निर्माण के बाद से ही उसमें ताला लटक रहा है। गांव से करीब तीन किमी दूरी पर बने सेंटर में का उपयोग ही नहीं हुआ है। जिससे छाया के लिए बने शेड में लगी टीन में जगह-जगह होल हो गए है। गांव के अमित पांडेय, संतोष केशरवानी, दीपू गुप्ता, कमलेश आदि ने बताया कि जबसे सेंटर बना है, इसका आज तक ताला नहीं खुला है। यहां तक कि ठोस व अपशिष्ट सामग्री ढ़ोने के लिए अभी तक ई-रिक्शा की खरीदारी भी नहीं की गई है। केवल सेंटर बनाकर तैयार कर दिया गया है। प्रभारी डीपीआरओ रमेश गुप्ता का कहना है कि सेंटर बन चुका है। संचालन में आ रही समस्या की जानकारी नहीं है। इसकी पूरी जानकारी कर कार्रवाई की जाएगी। सरधुवा में मजदूरों का भुगतान न होने से ठप हो गया काम 08 सीएचआई-10: पहाड़ी ...