बांदा, नवम्बर 5 -- ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली के बाद एक बार फिर से पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बड़ी संख्या में एसआई व पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उन्होंने 17 उप निरीक्षकों व 74 पुलिस कर्मियों को दूसरे थाना व चौकियों में भेजा है। तत्काल उन्हें नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने बाद सूचित करने को कहा है। एसपी ने पुलिस लाइन में जमे आठ उप निरीक्षकों को जहां थानों में तैनाती की है, वहीं नौ एसआई के कार्यक्षेत्र बदले हैं। पुलिस लाइन के एसआई अशोक कुमार डायल-112, सुरेंद्र प्रताप को गिरवां थाना, अंजनी कुमार को तिंदवारी, श्याम बहादुर को एसएसआई बिसंडा, सूबेदार बिंद को चौकी प्रभारी करतल, कल्लूराम को थाना मरका, हरिश्चंद्र को बबेरू, श्यामलाल को तिंदवारी थाने भेजा है। नगर कोतवाली के एसआई पंकज चौरसिया को बिलगांव चौकी इंचार्ज बनाया है। क...