बांदा, फरवरी 25 -- संत ने दंपति, उसके बेटे और दो अन्य के खिलाफ 11.71 लाख की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आश्रम के लिए जमीन बेचने का आश्वासन दिया था। आश्रम के लिए निर्माण होने पर आरोपितों ने जमीन देने से इनकार कर दिया। चिल्ला थानाक्षेत्र के भड़ैला गांव निवासी लाल भइया के मुताबिक, बचपन से ईश्वर भजन में है। संत हो गए हैं। गांव के राजेंद्र उर्फ राजू से आश्रम के लिए जमीन दिलाने की बात की थी। राजेंद्र ने जमीन दिलाने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति खराब बताई। कहा कि रुपयों की सख्त जरूरत है। इस पर संत ने उसकी आठ बीष्घा जमीन रेहन रखते हुए दो लाख 40 हजार रुपये दिए थे। काफी दिन बीतने के बाद संत ने जमीन दिलाने की बात कही तो राजेंद्र बोला कि वह अपनी जमीन बेचेगा। 75 हजार रुपये बिस्वा देगा। जमीन बेटे शनि के नाम पर है। अभी वह नाबालिग है। वर्ष 2023 में बालिग हो...