बांदा, नवम्बर 14 -- पत्नी से विवाद होने पर युवक ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर के खाईंपार मोहल्ला निवासी 48 वर्षीय गयादीन पुत्र गजवा प्रजापति ने गुरुवार की दोपहर खैरार जंक्शन के समीम कानपुर मानिकपुर मेमो से कटकर खुदकुशी कर ली। वहां से गुजर रहे गैग मैन ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने तलाशी के दैारान उसकी जेब से निकले मोबाइल फोन और अधार कार्ड के जरिए घरवालो को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजन अनुरूद्व ने बताया कि गयादीन मिटटी का बर्तन बनाने का काम करता था। गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर पत्नी सुनीता से विवाद हो गया । इसी से नाराज होकर उसने यह घटना अंजाम दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...