बांदा, दिसम्बर 3 -- पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कला गांव के पास मंगलवार देररात अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर ट्रक चालक से 40 हजार रुपये लूट लिए। फायरिंग से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वासुदेव पुत्र जगन्नाथ ग्राम भगवानपुर जिला कुशीनगर ने बताया कि मंगलवार रात 12.30 बजे वह मौरंग लेने सिंधनकला खदान जा रहा था। रास्ते में तुर्री नाला की चढ़ाई के पास एक व्यक्ति झूमते हुए रोड पर आग गया तो उसने गाड़ी को धीमा कर दिया। इसके बाद चार लोग असलहा लिए, चार लोग लाठी और फरसा लिए आ गए। गाली गलौज कर मारो मारो चिल्लाने लगे। एक हवाई फायरिंग और एक फायर उसकी गाड़ी के शीशे पर झोंक दिया। इससे वह डरकर वहां से भाग निकला। इसके बाद जिला पंचायत के बैरियल पर पहुंचकर खदान संचालक को फोन कराया और पुलिस को सूचना दी गई। वहीं बदमाश उसके गाड़ी में र...