बांदा, नवम्बर 6 -- मंगलवार को सायंकाल जिला गंगा समिति, गौ रक्षा समिति एवं गंगा समग्र कानपुर प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में दीपोत्सव एवं गंगा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भूरागढ़ क्षेत्र अंतर्गत केन जल आरती घाट पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीओ अजय कुमार पांडेय, विशिष्ट अतिथि प्रभागीय वन अधिकारी अरविंद कुमार रहे। जिला संयोजक महेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं केन मईया की आरती का आयोजन किया गया है। इस दौरान अनीता गुप्ता, रोशनी प्रजापति, ज्योति प्रजापति, पूजा प्रजापति, प्रियांशु मिश्रा, प्रेम गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...