बांदा, दिसम्बर 17 -- बांदा, संवाददाता। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में स्नातक छात्रा नंदिनी सिंह की ओर से फर्जी ईडब्ल्यूएस लगाकर प्रवेश और छात्रवृत्ति लेने के मामले में कुलसचिव ने समाज कल्याण अधिकारी को साक्ष्य भेजे हैं। उन्होंने एसजीआरसी में चयन के मामले में कुल सचिव ने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि जिला समाज कल्याण अधिकारी का पत्र प्राप्त होते ही उन्होंने छात्रा के माता-पिता से जवाब मांगा। जवाब न मिलने पर उन्होंने सभी दस्तावेज उपलब्ध कराते हुए समाज कल्याण अधिकारी से जांच व कार्रवाई का अनुरोध किया। एजीआरसी में छात्रा नंदिनी का चयन शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया गया था। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण का आरोप है कि कृषि महाविद्यालय में कीट विज्ञान विभाग की परास्नातक छात्रा नंदिनी सिंह के माता-पिता सरकारी सेवा म...