हमीरपुर, जनवरी 12 -- मौदहा, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के इचौली गांव के चौधरी पहलवान सिंह इंटर कॉलेज महोत्सव में तीन दिवसीय चौधरी रणजीत सिंह मेमोरियल वालीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नेशनल कराटे खिलाड़ी काव्या सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। बालिका वर्ग का पहला मैच चौधरी पहलवान सिंह इंटर कॉलेज इचौली एवं भागवत प्रसाद इंटर कॉलेज बांदा के बीच खेला गया। जिसमें भागवत प्रसाद इंटर कॉलेज बांदा ने इचौली को 3-1 से हरा दिया। इसके बाद बालकों के मुकाबले हुए। जिसमें पहला मैच जूनियर हाईस्कूल गोयरा व इंटर कॉलेज इचौली के बीच हुआ। चार सेटों के मैच में गोयरा ने 3-1 से जीत हासिल की। दूसरे मैच में इचौली बी व स्टेडियम गोयरा मुगली के बीच खेला गया। जहां इचौली बी ने 2-1 से स्टेडियम गोयरा को हराया। इसके ब...