सिद्धार्थ, जून 4 -- सिद्धार्थनगर। बांट-माप विभाग के अधिकारियों ने जून माह में दो दिनों के भीतर जनपद के अलग-अलग जगहों पर दुकानों पर इलेक्ट्रानिक कांटों की जांच की। इसमें 41 जगहों पर बांट-माप में गड़बड़ी मिली है। गड़बड़ी किए सभी 41 व्यापारियों के विरुद्ध विभाग ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कराया है। दरअसल, विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक दिलीप कुमार, निरीक्षक आनंद प्रकाश सिंह ने जून माह में डुमरियागंज क्षेत्र, डिड़ई बाजार, चेतिया बाजार, इटवा, पुरानी नौगढ़, हनुमान मंदिर, स्टेशन रोड आदि स्थानों पर बर्तन की दुकानों, सीमेंट, सरिया, किराना, मिठाई व्यापारियों की दुकानों पर इलेक्ट्रानिक कांटों की मानक बाट रखकर जांच की। जांच में तौल उपकरण सत्यापित न होने, इलेक्ट्रानिक तौल उपकरण की शुद्धता की जांच के लिए बांट न होने, बांट से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण द्वारा बताए गए वज...