जौनपुर, मार्च 7 -- जौनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ से लाए गए पांच हजार लीटर पवित्र गंगाजल का वितरण शुरू हो गया है। अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने जिले के 14 थानों में गंगाजल का वितरण किया। मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, महराजगंज, तेजीबाजार, बदलापुर, सिंगरामऊ, खुटहन, सरपतहां, शाहगंज, खेतासराय, सरायख्वाजा, बक्शा, सिकरारा और कोतवाली नगर शामिल हैं। सभी थाना प्रभारियों और स्टाफ ने गंगाजल को स्वीकार किया। यह गंगाजल उन श्रद्धालुओं के लिए है जो प्रयागराज जाकर महाकुम्भ में स्नान नहीं कर पाए। जल्द ही दो और टैंकर गंगाजल की आवक होने की संभावना है। इस गंगाजल को शेष थानों, पुलिस लाइन और फायर स्टेशन चौकिया जौनपुर में भी वितरित किया जाएगा। हिंस खेतासराय के अनुसार, प्रयागराज महाकुम्भ में पवित्र स्नान के लिए किन्हीं कारणों से वंचित ...