संवाददाता, जनवरी 10 -- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जाति के नाम पर मत और संप्रदाय के आधार पर विभाजन हमारे लिए उसी प्रकार से सर्वनाश का कारण बन जाएगा जैसे बांग्लादेश के अंदर हम देख रहे हैं। हम सबका दायित्व बनता है कि बांटने और तोड़ने वाले लोगों को कभी पनपने न दें। कमजोर करने वाले लोगों को किसी भी स्थिति में आगे बढ़ने नहीं देना है। अगर हम सब इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे तो आने वाला समय सनातन धर्म का ही है। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की तरह दुनिया के अंदर सनातन का झंडा गूंजता हुआ दिखाई देगा। तब कोई बांग्लादेश में किसी निरीह, कमजोर और दलित हिंदू को काटने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा। सीएम शनिवार को माघ मेला स्थित जगतगुरु संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में जगतगुरु रामानंदाचार्य के 726वें प्राकट्य उत्सव पर आयोजित समारोह में सम्बोधित कर ...