रांची, अप्रैल 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तीन दिवसीय 17वां बांग्ला सांस्कृतिक मेला 9-11 मई तक बिरसा मुंडा स्मृति पार्क में आयोजित होने जा रहा है। इस संबंध में शुक्रवार को तमाम बंगाली संगठनों की बैठक ओसीसी कंपाउंड स्थित एलईबीबी हाई स्कूल में हुई। अध्यक्षता बंगाली युवा मंच चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले की शुरुआत 9 मई को प्रभातफेरी से होगी, जो दुर्गाबाड़ से निकलकर बिरसा मुंडा स्मृति पार्क तक जाएगी। इस प्रभातफेरी में सभी बंगाली संगठनों के लोग शामिल होंगे। मेला में बंगाल के चर्चित कलाकर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 9 मई को डांसर गिल्ड, माहुल बैंड की प्रस्तुति होगी। 10 मई को दिन में चित्रांकन प्रतियोगिता, शंखध्वनि प्रतियोगिता होगी और शाम में हास्य ...