गाज़ियाबाद, दिसम्बर 27 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन में शनिवार को बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में मशाल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन शहीद स्थल से शुरू होकर शिव चौक होते हुए चंद्रशेखर पार्क में संपन्न हुआ। इसमें बड़ी संख्या में शामिल लोगों ने बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपराधियों को फांसी देने की मांग की। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में सरकार को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की। भाजपा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, डीएन कौल, राष्ट्रीय व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र सक्सेना, पार्षद राहुल शर्मा, श्याम शर्मा व संदीप पाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...