हरदोई, दिसम्बर 23 -- मल्लावां। बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू दास चंद्र की निर्मम हत्या तथा वहां हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में बुधवार को मल्लावां में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद के पूर्व संगठन मंत्री रत्नेश सिंह एवं मुनेन्द्र बजरंगी के नेतृत्व में किया गया। कार्यकर्ताओं ने चौराहा पर बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया। जमकर नारेबाजी करते हुए घटना की निंदा की। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। अजय, आदर्श, शिवा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...