बिजनौर, दिसम्बर 30 -- बालकिशनपुर चौराहे पर सोमवार को सनातन शौर्य संघ फाउंडेशन के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के विरुद्ध हो रही घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंककर अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष डॉ. विवेक चौधरी ने कहा कि हाल के दिनों में बांग्लादेश से हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा, लूटपाट, महिलाओं के उत्पीड़न तथा धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाने जैसी घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं, जो अत्यंत चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं के चलते वहां निवासरत हिंदू समाज में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।प्रदर्शन उपरांत कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन थाना प्रभारी निरीक्षक किशन अव...