हरदोई, जनवरी 5 -- हरदोई। मानवाधिकार सुरक्षा संगठन की ओर से सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। संगठन ने बांग्लादेश में निवासरत हिंदू समुदाय को न्याय और सुरक्षा दिलाने की मांग की है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव नीलेश कुमार ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। जबरन धर्मांतरण, संपत्तियों का विनाश और मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार वहां की स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है, जिससे निर्दोष नागरिकों का जीवन, सम्मान और सुरक्षा खतरे में है। इस मौके पर गौरव सिंह ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और मानवाधिकारों व मानवीय मूल्यों का प्रबल समर्थक रहा है। ऐसे में भारत सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप कर बांग्लादेश...