नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- पिनाक रंजन चक्रवर्ती,पूर्व उच्चायुक्त, बांग्लादेश बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को राष्ट्रीय चुनाव होने जा रहे हैं। आम चुनाव का वायदा मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने किया था। यह उसी वायदे को पूरा करने की ओर बढ़ना है। वैसे भी, एक कार्यकारी सरकार स्थायी तौर पर काम नहीं कर सकती, क्योंकि किसी भी सरकार के लिए सांविधानिक तौर पर जनमत प्राप्त करना जरूरी है। लिहाजा, लोकतंत्र की बहाली के लिए इस चुनाव का होना अनिवार्य था। हालांकि, यह चुनाव कितना स्वतंत्र व निष्पक्ष हो सकेगा, इस पर सवाल बना हुआ है। जब किसी चुनाव प्रक्रिया के समावेशी होने के दावे किए जाते हैं, तब इसका मतलब होता है कि सभी पार्टियों को समान मौका दिया जाएगा, पर इस चुनाव से अवामी लीग को दूर रखा गया है। निस्संदेह, ऐसा बदले की भावना से किया गया है, क्योंकि अभी सत्...