नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन आयरलैंड को दूसरी पारी में 291 के स्कोर पर समेट कर मुकाबला 217 रनों से जीत लिया। इसी के बांग्लादेशने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। मुशफिकुर रहीम को 106 और नाबाद 53 रनों की शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' और सीरीज मे 13 विकेट लेने वाले तैजुल इस्लाम को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया। बंगलादेश ने पहली पारी में 476 रन बनाये थे। वहीं आयरलैंड पहली पारी में 265 रन पर सिमट गई थी। बांग्लादेश को 211 रन की बढ़त मिली, जिसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 297 पर घोषित कर दी और आयरलैंड को जीत के लिए 509 रन मिले। हालांकि आयरलैंड की टीम 291 रन ही बना सकी। आयरलैंड ने कल के छह विकेट पर 176 रन से आगे खेलना शुरु किया। आज आयरलैंड ने निचले क्रम के बल्लेबाज...