प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- शांतिपुरम लेबर चौराहे पर शनिवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जुलूस निकालकर बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो. यूनुस का पुतला फूंका। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव पंकज प्रधान के नेतृत्व में पूजा पार्क से लेबर चौराहे तक जुलूस निकाला गया। मुख्य अतिथि के रूप में रहे शांडिल्य महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार इस मामले पर कार्यवाही करे। इस अवसर पर उमेश तिवारी, डॉ. रमापति तिवारी, सोनू पांडेय, उमेश त्रिपाठी, गुड्डू राजा, रामेंद्र पटेल, सोनू, सूरज, अंकित सिंह, अभिषेक भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...