चक्रधरपुर, जनवरी 31 -- मनोहरपुर, संवाददाता बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और अत्याचार के विरोध में शुक्रवार को मनोहरपुर में हिंदु जागरण के बैनर तले कमिटी के सदस्यों और शहर तथा विभिन्न गांवों से आए सैंकड़ों लोगों ने मनोहरपुर के नरसिंह आश्रम से एक विशाल रैली निकाली। रैली मनोहरपुर शहर के सभी प्रमुख इलाकों से होकर प्रखंड कार्यालय पर पहुंची। इस दौरान लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही प्रधानमंत्री से बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर हिंदु जागृत मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह पालकोट राज परिवार के ऋषिनाथ शाहदेव और संजय वर्मा ने संबोधित करते हुए हिंदुओं की एकता का आह्वान किया। साथ ही मनोहरपुर समेत राज्य और देश भर में रह रहे अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को खदेड़ने की बात कही। वहीं प्रखंड कार्यायल में प्रधानमंत्री...