बरेली, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ किया जा रहे व्यवहार से आहत होकर हिंदू संगठनों ने सोमवार को पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की। हिंदू संगठनों ने पीलीभीत के छतरी चौराहा के बाद पूरनपुर क्षेत्र में भी नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। हिंदू संगठनों ने कहा कि बांग्लादेश में समुदाय के साथ हो रहे व्यवहार को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। बांग्लादेश का पुतला फूंकते हुए जोरदार नारेबाजी हंगामा किया गया। इस दौरान संगठन के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। मझोला क्षेत्र में भी पुतला फूंकने की तैयारी की गई है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मध्य मझोला क्षेत्र में भी पुतला फूंका जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...