हाथरस, दिसम्बर 21 -- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम को बांग्लादेश का पुतला दहन किया। बांग्लादेश के चिटगांव में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत सरकार इस विषय में हस्तछेप करे बांग्लादेश में जिस प्रकार से सुनियोजित हिंसा, हत्याएँ और उत्पीड़न की घटनाएँ सामने आ रही हैं, वह अत्यंत निंदनीय, अमानवीय और मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है। इस प्रकार की घटनाएँ न केवल संपूर्ण सनातन समाज को आहत करती हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर मानवता के मूल्यों पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह अंकित करती हैं। हम भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि वह बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों पर चुप न बैठे। भारत सरकार को कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से बांग्ल...