मधुबनी, जनवरी 2 -- मधुबनी । बांग्लादेशी बता कर मारपीट करने के आरोप में दो अज्ञात लोगों पर राजनगर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। राजनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर चंद्र किशोर टुड्डू ने बताया कि सुपौल जिला के मो. नूरशेद के बयान पर दो अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। उधर, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मारपीट करने वालों को चिन्हित कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। उन्होंने बताया कि हत्या करने की नीयत से मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...