नोएडा, नवम्बर 24 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। बीटा-टू कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा-वन स्थित एक किराए के मकान में रहने वाले नोएडा इंटर नेशनल विश्वविद्यालय के छात्र ने आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान सहरियार निवासी मोनू बीपाड़ा कालिया चौधरी सिरसागंज सिटी बांग्लादेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक रविवार रात सूचना मिली कि सेक्टर बीटा-वन के एक मकान में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सहरियार 16 नवंबर को एक महिला रूपा निवासी नार मधुबनी बिहार के साथ मकान पर आया था। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताते हुए कमरा लिया था। अगले दिन 17 नवंबर को दोनों ने कमरे में शिफ्ट कर लिया था। मकान मालिक के अनुसार 21 नवंबर को महिला कमरे से कहीं चली गई थी। उस...