घाटशिला, सितम्बर 27 -- पोटका। पोटका थाना क्षेत्र में लगातार बारिश से धिरौल पंचायत के बांगो गांव में एक गरीब परिवार का मिट्टी व खपरैल का ढह गया। घर ढहने दीवार से रात में सो रहे मिश्री गोप का परिवार दब गया। मिश्री गोप पत्नी और दो बच्चे संग घर में सोए थे और अचानक दीवार गिरने से दब गए। घटना शुक्रवार रात की है। घर गिरने की आहट पाकर शिक्षक विनय गोप सहित अन्य तुरंत मौके पर पहुंचे एवं मिट्टी से दबे परिवार का रेस्क्यू किया। मिट्टी से दबने के कारण मिश्री गोप व उनकी पत्नी भवानी गोप घायल हुए। संयोग से बच्चों को ज्यादा चोट नहीं लगी। मिश्री गोप अचेत अवस्था में है और उन्हें तत्काल एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर गांव के उपमुखिया सहित ग्रामीण पहुंचे एवं पीड़ित परिवार की मदद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...