उन्नाव, जुलाई 23 -- गंजमुरादाबाद, संवाददाता। बांगरमऊ में खेत की जुताई करते समय रोटावेटर से कटकर एक किशोर की मौत हो गई। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा कि है जुताई करते समय एक किशोर ट्रैक्टर चला रहा था। सेतुवाही गांव में मंगलवार शाम जुताई करते समय झम्मन लाल का आठ वर्षीय बेटा मंजेश ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिरकर रोटावेटर की चपेट में आ गया। जब तक चालक कुछ समझ पाता, तब तक ट्रैक्टर आगे बढ़ गया। इससे मंजेश का एक पैर कट गया और सिर लहूलुहान हो गया। घटना के बाद परिजन उसे बिल्हौर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। देर शाम शव घर पहुंचने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस...