उन्नाव, मई 6 -- बांगरमऊ, संवाददाता। नगर के माढ़ापुर मार्ग स्थित नाले में मंगलवार दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। लोगों ने देशी-विदेशी शराब ठेके से लगभग 300 मीटर दूर शव देखा, जो औंधे मुंह पड़ा था। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से भी शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। बांगरमऊ नगर के माढ़ापुर मार्ग से निकलने वाले जल निकासी के नाले में दोपहर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। घटना की जानकारी होते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया। मगर, सफलता न मिलने पर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। नाले में शव मिलने से दुर्गंध उठ रही थी। आंदेशा लगाया जा रहा है कि शव तीन से चार पुराना हो सकता है। झाड़ियां होने से नहीं दिखाई दिया शव शव...