उन्नाव, जुलाई 4 -- उन्नाव। पांच जुलाई को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक जनपद की सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील बांगरमऊ में होगा। इसमें सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। तहसील हसनगंज में सीडीओ, पुरवा में एडीएम वित्त एवं राजस्व, बीघापुर में एडीएम न्यायिक, सदर एवं सफीपुर में संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस होगा। किसी भी जनपदवासी को किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत है, तो वह सम्बन्धित तहसील में शिकायत कर निराकरण करा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...