उन्नाव, फरवरी 21 -- बांगरमऊ, संवाददाता। बाईपास मार्ग स्थित बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर के निकट शुक्रवार सुबह पैदल जा रहे गल्ला व्यापारी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। इसके बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को सीज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। बांगरमऊ नगर के मुकरियाना मोहल्ले के रहने वाले 40 वर्षीय मोहम्मद अलीम उर्फ मक्कू नगर की बाजार में सड़क किनारे फट्टा डालकर गल्ले का फुटकर कारोबार करते थे। शुक्रवार सुबह वह गल्ला खरीदने के लिए पड़ोसी गांव पंचू पुरवा पैदल जा रहे थे। इसी दौरान बाईपास मार्ग स्थित बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर के निकट बिल्हौर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अलीम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में घायल को सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर...