मुंगेर, जून 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थानान्तर्गत हरपुर बांक में गुरूवार की रात दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। जानकारी के अनुसार बांक निवासी सिंघेश्वर राय और दिवाकर उर्फ पिन्टू राय के बीच आपसी विवाद में हुई मारपीट के बाद देखते ही देखते दोनों परिवार के लोग मारपीट करने लगे। मारपीट की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। दोनों पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार होने वालों में सिंघेश्वर राय, उसकी पत्नी मीरा देवी तथा दूसरे पक्ष से दिवाकर उर्फ पिंटू राय, वीरेन्द्र राय पत्नी प्रेमलता देवी, सीता देवी पति विकास राय को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट मामले में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज...