गाज़ियाबाद, अगस्त 13 -- गाजियाबाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर इस्कॉन मंदिर में तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। मंदिर के चारों ओर रंग-बिरंगी बिजली की झालरों से मार्गों को सजाया गया है। साथ ही वृंदावन की तर्ज पर कान्ही के लिए फूलों का बंगला बनाया जा रहा है। इसके अलावा शहर के 543 मंदिरों में झांकियां निकालने की भी तैयारी चल रही है। राजनगर सेक्टर-11 स्थित इस्कॉन मंदिर में 16 अगस्त को कान्हा का जन्म भव्य रूप से मनाने की तैयारी चल रही है। मंदिर के महाप्रबंधक अभिराम गोविंद दास ने बताया कि मंदिर से लेकर सेक्टर -10 तिराहे तक रंग बिरंगी लाइट लगाई गई है। मंदिर से आईएमटी कॉलेज, सैक्टर-10 मार्ग और सरस्वती स्कूल तक बिजली की रंग बिरंगी झालर लगा दी गई है। मंदिर की आने वाले रास्तों पर तीन द्वार बनाए गए हैं। इन पर भगवान कृष्ण की फोटो लगाई गई है। कान्ह...