गया, दिसम्बर 3 -- बांकेबाजार पुलिस ने थाना क्षेत्र के पचमहला गांव के पास से मंगलवार रात 30 लीटर महुआ शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। शराब के साथ गिरफ्तार युवक रौशनगंज थाने के गंगटा गांव का रहनेवाला जितेंद्र कुमार है। इस संबंध में बांकेबाजार के थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर जितेंद्र कुमार को 30 लीटर महुआ निर्मित अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस थाने में पूछताछ कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...