पलामू, फरवरी 19 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के उंटारी थाने के पांडेपुरा गांव के समीप बांकी नदी से पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को देर शाम पांडेपुरा गांव के समीप बांकी नदी से एक शव बरामद किया गया है। इसकी पहचान घटनास्थल से मिले आधारकार्ड से छतीसगढ़ के रामचरण सिंह के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...