बांका, जून 14 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बांका जिला पशु तस्करी का मुफिद जरिया बन गया है। यहां से बडे पैमाने पर गाय व बछडे के साथ ही सांड की भी तस्करी की जा रही है। क्षेत्र से पशुओं की तस्करी कर उसे बंगाल भेजा जा रहा है। जहां से उसके बीफ की तस्करी कर बांगलादेश तक भेजे जा रहे हैं। यहां से गाय व बछडे की तस्करी तो स्थानिय बाजारों व पशुपालकों से खरीद कर की जा रही है, लेकिन सांड की तस्करी उसकी चोरी कर की जा रही है। बंगाल और बांगलादेश में सांड के बीफ की बहुत अधिक डिमांड है। बंगाल में सांड की कीमत 25 हजार रूपये क्विंटल है। ऐसे में यहां से तस्करी कर बंगाल पहुंचाये जा रहे सांड की कीमत लाखों में होती है। जिसके लिए तस्करों को अधिक पूंजी की भी जरूरत नहीं पडती है। यहां पशु तस्करी से बडा सिंडिकेट जुडा है। जो प्रशासन के नाक के नीचे से जिले के कई इलाकों में...