भागलपुर, सितम्बर 28 -- बांका। बांका सांसद ने सुईया थाना क्षेत्र के धनुबसार पंचायत अंतर्गत चिहूटजोर गांव में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने बिजली, सड़क, पेयजल, कृषि एवं पेंशन से जुड़ी परेशानियां सांसद के समक्ष रखीं। सांसद ने धैर्यपूर्वक सभी की बातें सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों से बात कर शीघ्र समाधान का भरोसा दिया। जनता दरबार में सांसद ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचें, यही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दी। सांसद ने ग्रामीणों से अपील की कि वे योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और किसी भी समस्या की सूचना सीधे दें। जनता दरबार के आ...