बांका, नवम्बर 10 -- बांका, एक संवाददाता। भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने रविवार को बांका में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार रामनारायण मंडल के समर्थन में रोड शो किया। रोड शो की शुरुआत समुखिया मोड़ से हुई, जो शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरते हुए गांधी चौक, शिवाजी चौक सहित अन्य चौक-चौराहों तक पहुंचा। पूरे मार्ग में कार्यकर्ताओं और आम जनता ने फूल-मालाओं और जयकारों के साथ मनोज तिवारी एवं उम्मीदवार का स्वागत किया। रोड शो के दौरान मनोज तिवारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की सरकार ने विकास की नई धारा को मजबूती दी है। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में आज जो परिवर्तन दिख रहा है, वह एनडीए सरकार की नीतियों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि रामनारायण मंडल जमी...