बांका, अक्टूबर 14 -- बौंसी, निज संवाददाता। बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के पपरवा गांव में पोखर में डूब कर सगे भाई-बहन की दर्दनाक दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान पपरवा गांव निवासी मनोज यादव उर्फ पप्पू यादव के पुत्र कृष्ण कुमार उम्र 7 वर्ष और बेटी सुधि कुमारी उम्र 12 साल के तौर पर हुई है। घटना सोमवार दोपहर 1 की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे खेलते खेलते गांव के समीप तालाब के पास चले गए थे। इसी दौरान पोखर में डूब गया, अपने भाई को डूबता देख उसकी बड़ी बहन चिल्लाने लगी और भाई को बचाने के लिए उसने पोखर में कूद गई। भाई को बचाने के क्रम में पोखर में डूब कर बहन की भी जान चली गई। इस बीच बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। लेकिन दुर्भाग्यवश तबतक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। इस हृदय विदा...