बांका, जनवरी 9 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा बाजार के संकट मोचन चौक के समीप पंजवारा थाना में पदस्थापित एसआई पुरेंद्र कुमार सिंह (उम्र 59) की बुधवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वे रात्रि गश्ती की ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान वे संकट मोचन चौक के पास पैदल ही सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान धोरैया की ओर से आ रहे एक खाली तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना बुधवार की देर रात्रि 12 से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद तत्काल साथी पुलिस कर्मियों के द्वारा उन्हें बाराहाट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक एसआई मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सुपौल जमुआ गांव के रहने वाले ...