सीतापुर, सितम्बर 6 -- सीतापुर, संवाददाता। लकड़ी कटान की सूचना पर पहुंचे वन दरोगा समेत उनकी टीम पर लकड़कट्टों ने बांके से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान कर्मचारियों का मोबाइल व पैसे की छपटमारी भी कर ली गयी। जान बचाकर भागे कर्मचारियों ने अपने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। उनके आने के बाद घायल टीम को थाने लाया गया, जिसके बाद तहरीर पर सात नामजद व 12 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई। सकरन पुलिस को तहरीर देते हुए वन दरोगा नरेंद्र पाल ने बताया कि गुरुवार रात सूचना मिली कि ताजपुर सलौली गांव में जामुन के पेड़ों की कटान हो रही है। सूचना पर वह स्वयं अपने हमराज वन रक्षक अकील अहमद व दीपक वर्मा के साथ घटना स्थल पर पहुंचा और देखा तो जामुन के 25 पेड़ों को काटकर वोटा बनाकर ट्रैक्टर ट्राला में लाद लिया गया था। ट्रैक्...