बांका, अक्टूबर 1 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बांका जिले में प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ रहा है। फिलवक्त यहां का एयर क्वालिटी सूचकांग (एक्यूआर) 82 हो गया है। यहां प्रदूषण बढने की सबसे बडी वजह सडकों पर फर्राटे भर से जर्जर वाहन और ईंट भट्टे की चिमनी व भट्ठी से निकलने वाला धुंआ है। जिससे यहां प्रदूषण का लेवल तेजी से बढ रहा है। दीपावली से पहले ही यहां का वायु प्रदूषण सूचकांग 100 के करीब पहुंच गया है। जबकि दीपावली के बाद क्षेत्र का एयर क्वालिटी इंडेक्स में और तेजी आने की संभावना है। अब फिर शहर का प्रदूषण स्तर बढ़ने लगा है। सोमवार को यह बढ़कर येलो जोन में पहुंच गया है। जिले का एक्यूआई 100 के पार हाने पर यहां चिंताजनक स्थिति पैदा हो जाएगी। जिससे यहां दीपावली से पहले ही वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। यहां प्रदूषण घटने के बजाए इसमें बढ़...