बांका, अप्रैल 23 -- बांका। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जमुई में स्थापना के डीपीओ पद पर काबिज पारस कुमार को यूपीएससी में 269 वां रैंक मिला है। पारस कुमार बांका जिले के बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के चंगेरी मिर्जापुर सह बांका शहर के नयाटोला मोहल्ला निवासी राजू मंडल का इकलौता पुत्र है। जो घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। पारस सफलता की अपनी ऊंची उड़ान भरने के लिए वर्ष 2019 में पहली दफा यूपीएससी की परीक्षा दी। जहां कामयाबी नहीं मिली। बावजूद इसके अपने हौंसला को कमजोर नहीं होने दिया। अपने लगातार तैयारी के दौरान वर्ष 2022 में बीपीएससी परीक्षा में कामयाब हुए और शिक्षा विभाग मिला। जिसके बाद वे जमुई जिले के स्थापना में डीपीओ पद पर काबिज हुए। वहीं डीपीओ पद पाने के बाद भी लगातार यूपीएससी की तैयारी की। जहां उन्हें वर्ष 2025 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता मिली। पारस अ...