भागलपुर, दिसम्बर 22 -- बौंसी (बांका)। निज संवाददाता बौंसी थाना क्षेत्र के झरना गांव 32 वर्षीय धर्मेंद्र यादव की गांव के समीप सड़क किनारे से शव मिलने की खबर से हड़कंप मच गया है। मृतक झरना गांव निवासी दिनेश यादव का इकलौता पुत्र था। सोमवार की सुबह जब गांव के लोग टहलने के लिए निकले तो झरना पोखर के समीप सड़क के किनारे उसकी बाइक गिरी हुई थी और वह भी गिरा हुआ था। मृतक चेहरे पर चोट के निशान थे। घटना की सूचना बौसी थाना को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही बौंसी थाना के एसआई पंकज कुमार सिंह एवं अनीश कुमार मौके पर पहुंचे एवं शव को जप्त कर बौंसी रेफरल अस्पताल ल आई। यहां ड्यूटी पर तैनात डॉ आर के सिंह ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग झरना गांव से अस्पताल पहुंच गए। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनका पुत्र कल शाम 4 ...