भागलपुर, दिसम्बर 2 -- फुल्लीडुमर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज से महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। यह विशेष परिवार नियोजन अभियान 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षित चिकित्सक एवं सहकर्मी पूरे कार्यक्रम को संचालित करेंगे। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस अवधि में परिवार नियोजन के इच्छुक दंपतियों को सभी सुविधाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। अभियान के तहत महिलाओं के लिए मिनी-लैप्रोस्कोपी और पुरुषों के लिए नसबंदी की व्यवस्था की गई है। अस्पताल प्रबंधन ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाने की अपील की है ताकि परिवार नियोजन के माध्यम से जनसंख्या नियंत्रण एवं स्वस्थ परिवार के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस बार अधि...