बांका, सितम्बर 24 -- बौंसी, निज संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र स्थित एमके पब्लिक स्कूल में मंगलवार को स्वच्छता मिशन के तहत कचरा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर राजीव कुमार सिंह, चिकित्सक डॉ. ऋषिकेश कुमार सिन्हा एवं डॉ. लव बघेल ने की। 2 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में स्वच्छता, वृक्षारोपण, चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता समेत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के पहले दिन विद्यालय परिवार, छात्र-छात्राओं और स्थानीय गणमान्य लोगों ने मिलकर परिसर व आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि सभी कचरा एकत्रित कर निर्धारित कूड़ेदान में ही डालें और स्वच्छ एवं कचरा मुक्त भारत बनाने में सहयोग करें। प्रतिभागियों ने स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प भी लिया...